उज्जैन। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए के लिए ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में देवास रोड स्थित चंदेसरा में शिविर लगाया। शिविर में पंचायत, राजस्व, शिक्षा, श्रम, पशुपालन व स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के काउंटर लगाए गए। 239 आवेदनो में से 224 आवेदनों का शिविर में ही निराकरण किया गया।