उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं कॉलोनी सेल की बैठक ली। इसमें समीक्षा कर महापौर ने कहा कॉलोनी सेल में कॉलोनी की विकास अनुमति एवं पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए जाने से पहले जांच की जाए। तीन साल तक कॉलोनी का संधारण कॉलोनाइजर द्वारा करने एवं उसके बाद कॉलोनी के रहवासियों द्वारा समिति गठित करते हुए कॉलोनी का संधारण किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। महापौर ने कॉलोनी सेल की बैठक में अधिकारियों से जानकारी ली। कॉलोनी में जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी। बैठक में डॉ योगेश्वरी राठौर, उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल, मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव, जोनल अधिकारी डीएस परिहार उपस्थित थे।