उज्जैन। उपभोक्ता दिवस पर जागो ग्राहक जागो के माध्यम से शहीद पार्क पर उपभोक्ताओं के अधिकारों एवं उपभोक्ता सजग कैसे बने, इसको लेकर पेंपलेट्स बांटे गए। जिलाध्यक्ष ओजस गुप्ता एवं अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि मुख्य अतिथि चित्रकार डॉ. चंद्रशेखर काले थे। अध्यक्षता ओम भारद्वाज ने की। विशेष अतिथि आनंद बागोरिया थे। आजाद यादव, गोपाल ढंढेरवाल, बसंत लोदवाल, अंकित विशू यादव, अनिकेत भारद्वाज, दिलीप टटावत, तूफानसिंह मालवीय आदि उपस्थित थे।