उज्जैन। वलेस ने इस वर्ष का ज्ञान चतुर्वेदी सम्मान शशांक दुबे को दिया है। शशांक को यह सम्मान रतलाम में हुए वलेस के वार्षिक अधिवेशन में व्यंग्यकार ज्ञान चतुर्वेदी ने दिया। कैलाश मंडलेकर, ब्रजेश कानूनगो, शांति लाल जैन, विजी श्रीवास्तव, मलय जैन, जवाहर कर्णावट, आशीष दशोत्तर, मुकेश जोशी, सुनील सक्सेना, कमलेश पाण्डे, मुकेश राठौर, प्रेमचंद द्वितीय, राजेंद्र बज, सुनील जैन राही, ऋषभ जैन, सारिका गुप्ता, अनीता श्रीवास्तव, अलका अग्रवाल, बंशीलाल परमार उपस्थित थे।