उज्जैन। एमएम रुईया संस्कृत महाविद्यालय में प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय गणित दिवस प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर यश शर्मा ने महान गणितज्ञ सीवी रमन के गणित में विश्वस्तरीय योगदान एवं उनके संघर्षपूर्ण जीवन के विषय में छात्रों को बताया। संचालन सुरित राम ध्रुव ने किया। आभार डॉ. डीएस अग्निहोत्री ने माना। इस अवसर पर डॉ. श्रेयस कोरान्ने, डॉ. सदानंद त्रिपाठी, डॉ. भवानी शंकर भारती, डॉ. गणेश प्रसाद द्विवेदी, डॉ. महिमा शास्त्री आदि उपस्थित थे।