उज्जैन। 11 लाख 11 हजार 111 रूपए के पूना के प्रसिध्द पेढ़े 1 लाख 18 हजार से अधिक के चांदी के थालों में बाबा को चढ़ाए। हरसिध्दि माता, कालभैरव, मंगलनाथ, नवगृह मंदिर, गढ़कालिका माता आदि मंदिरों में चढ़ावा अर्पित किया। डॉ. सागर, पत्नी डॉ. साधना, पुत्र साराध्य, पुत्री साध्या, चिरंजीवी नव जन्मीत पुत्र सात्विक कोलते परिवार ने महाकाल को पुना के सुवर्ण वर्क जड़ित 11 लाख 11 हजार 111 रूपए के 125 किलो पेढ़ों का महा राजभोग अर्पित किया।