उज्जैन। 31 दिसंबर बैरवा दिवस एवं महर्षि संत बालीनाथ के जन्मोत्सव पर प्रभातफेरी महासभा के नेतृत्व में निकाली जाएगी।
उक्त निर्णय अभा बैरवा महासभा नगर इकाई की बैठक में लिया गया। नगर महासभा के अध्यक्ष मोहनलाल गेहलोद की अध्यक्षता में बैठक में सर्वानुमति से यह भी निर्णय लिया गया कि प्रभातफेरी सुबह 6 बजे किशनपुरा बालीनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर बागपुरा बालीनाथ धाम पर महाआरती के साथ पूरी होगी। बैठक में प्रभातफेरी का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठजन, युवा साथी एवं मातृशक्ति की उपस्थिति रही। मदनलाल ललावत, डॉ. प्रभुलाल जाटवा, हुकुमचंद्र गेहलोद, शीला मरमट, प्रभुदयाल बिलवाल, सुशीला जाटवामौजूद थे। जगदीश मरमट ने आभार माना।