उज्जैन। साध्वी अमितगुणा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा की मौजूदगी में निर्माणाधीन जीवनदीप सेंटर पर स्नात्र पूजन हुआ। इस दौरान अतिथि कलावती यादव, रुपाली जैन, साशा जैन, स्नेहलता सोगानी, उषा मुथा, कल्पना सुराणा व 14 महिला मंडल मौजूद थे। जीवनदीप के निर्माण में गोल्ड दानदाता निलेश कुमार जैन, हेमलता कोठारी, प्रमिला बापना, मेहता परिवार, हेमा जैन नागदा आदि मौजूद थे। जीवनदीप परिवार के शुभचिंतक, सक्रिय सदस्य, महिलाविंग के सक्रिय सदस्य एवं जिनशासन सेवा परिवार की उपस्थिति थी। संचालन परिधि दाता ने किया व आभार श्वेता चोपड़ा ने माना। जानकारी मेघना नाहर ने दी।