उज्जैन। मध्य प्रदेश नागर ब्राह्मण प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन समिति का कार्यक्रम 24 एवं 25 दिसंबर को होगा। संस्था के सचिव अशोक व्यास ने बताया कि 24 दिसंबर को शाम 5 से 7 बजे तक नागर डायनामिक सिंर्गस गुप्र की प्रस्तुती होगी। दिनेश त्रिवेदी, विजय शर्मा एंव मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम होगा। संचालन अशोक व्यास करगें। सांस्कृतिक संध्या शाम 7 बजे से डा गोविन्द गंधे एंव धर्मेश त्रिवेदी के आतिथ्य में होगी। 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से प्रतिभाशाली चयनीत छात्र- छात्राओं का जिसमें लगभग 170 प्रतिभाऐं हैं, उनको पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह होगा। मुख्य अतिथि विजय कुमार , विशेष अतिथि डॉ. डीके पांड़े एंव परसराम मिश्रा रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *