उज्जैन। कोविड महामारी के दौरान घर-घर दवाइयां पहुंचाने की विशेष अनुमति का दुरुपयोग किया जा रहा है। इससे जन स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो रहा है। इस विशेष अनुमति को तुरंत वापस लिया जाने का आग्रह ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट ने केंद्र सरकार से किया है। उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी एवं सचिव मनोज दुग्गड़ ने बताया कि एआईओसीडी ने तीसरी बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी के दौरान जारी अधिसूचना जीएमआर 220 (ई) को रद्द करने की अपील की है।