उज्जैन। खंडेलवाल समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन ने समाज में एक नई पहल की शुरुआत की। सभी प्रतिभागियों का चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सभी को दुपट्टा (स्टॉल) भेंट किया गया। परिचय सम्मेलन के दौरान मंच संचालक दीपाली माणक बोहरा ने किया। क्लोज मीट के दौरान टीम गेम्स और अन्य गतिविधियों के माध्यम से युवक-युवतियों को एक-दूसरे को जानने का अवसर मिला। डॉ. अशोक खंडेलवाल की पुस्तक दांपत्य जीवन और समस्याएं को माता-पिता ने अपने बच्चों को भेंट किया। इस आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक ओम माचिवाल, संयोजक सुशील सामरिया, अध्यक्ष भरत झालानी, सचिव मनीष मेहरवाल, महेश झालानी, शेल झालानी, सत्यनारायण नाटाणी, रमेश गुप्ता, राजीव खंडेलवाल आदि की सेवाएं महत्वपूर्ण थीं। खंडेलवाल तकनीकी विकास समिति के तत्वावधान में यह हुआ।