उज्जैन। कीर समाज के लोगों ने सोमवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर बिलौटीपुरा में स्थित कीर समाज धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल को भंग कर प्रगतिशील कीर समाज उत्थान समिति के सर्वानुमति से चुने गए नए अध्यक्ष प्रकाश कीर एवं कार्यकारिणी को धर्मशाला सुचारू संचालन के लिए अधिकृत करने के विषय में ज्ञापन दिया। पूर्व कार्यकारिणी के आय व्यय व अन्य कार्यों की जांच करने की मांग की गई। सोमवार को कीर समाज का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें बनेसिंह कीर, श्याम सिंह चौहान, प्रकाश कीर सहित अनेक समाजजनो ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।