उज्जैन। माधव कॉलेज की एनसीसी इकाई एवं दसवीं बटालियन ने उभरते ऊर्जा परिवर्तन विषय पर सेमिनार किया। लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कुमार एवं प्राचार्य प्रो. कल्पना सिंहमौजूद थी। सेमिनार के विषय विशेषज्ञ मेजर डॉ. प्रभाकर मिश्र ने बताया कि उभरते ऊर्जा परिवर्तन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। प्राध्यापक डॉ. केशवमणि शर्मा ने कैडेट्स को ऊर्जा संरक्षण के महत्व को बताया। मेजर डॉ. मोहन निमोले ने बताया कि भविष्य को सुरक्षित रखना है तो नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों के उपयोग को बढ़ाने की नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर हवलदार निर्मल सिंह, अंडर अफसर आदित्य जैन, अंकित सोलंकी, केक्साह सहित 37 कैडेट्स उपस्थित थे।