उज्जैन। 64 खानों के इस खेल में अपनी 16-16 मोहरों की सेना के साथ उतरे दिमाग के जादूगरों ने स्पर्धा का रोमांच पूरे समय बनाए रखा। पहली अंतरराष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में लुधियाना के रामप्रकाश चैंपियन बने। राम प्रकाश ने रोहतक से आए हिमांशु शर्मा को ड्रॉ पर रोका। रामप्रकाश को 20 हजार रुपए व ट्राफी दी गई। दूसरा स्थान हिमांशु शर्मा, रोहतक 15हजार रुपए ट्रॉफी, तीसरे स्थान पर चंडीगढ़ के हिमल गुसैन 10हजार रु. ट्राफी ने जीता। चौथा स्थान उज्जैन के मृदुहास त्रिपाठी ने प्राप्त किया। इस प्रकार सभी विजेता खिलाड़ियों को 1.25 लाख रुपए के नगद पुरस्कार दिए गए। पांचवे स्थान पर नयागड के स्वेन आशीर्वाद, छठे स्थान पर उज्जैन के देवाशंसिंह, सातवें स्थान पर उज्जैन के सौरभ जैन, आठवें स्थान पर अमरावती के पवन डूडेजा, नवें स्थान पर भोपाल के वेदांत भारद्वाज, दसवें स्थान पर उज्जैन के संजीवसिंह चौहान रहे। स्पर्धा के टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ रवि गोयल और डॉ एके पाल ने खिलाड़ियों को अच्छा खेल प्रदर्शन के लिए बधाइयां दी। स्पर्धा में बेस्ट एमपी प्रथम अजय वीरवानी, दूसरा विनोद वर्मा, शेष क्रमशः दर्शिल अय्यर, नभय अकोदिया, देवेंद्र पुन्यासी रहे।