उज्जैन। हनुमान अष्टमी पर फ्रीगंज स्थित अखंड ज्योती हनुमान मंदिर पर महाआरती की गईव सवा क्विंटल मुंग के हलवे का भोग लगाया गया। पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि प्रकटेश्वर महादेव मंदिर स्थित अखंड ज्योति हनुमान मंदिर पर अति प्राचीन हनुमानजी की मुर्ती है। हजारों श्रध्दालुओं ने हनुमानजी के दर्शन किए।