उज्जैन। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को जागरूकता अभियान चलाकर मनाया जाएगा। अभा उपभोक्ता उत्थान संगठन से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम भारद्वाज एवं प्रदेश अध्यक्ष संदीप सूरी के निर्देशन में देश में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा। इसी के लिए बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में हुई। विश्व उपभोक्ता दिवस को सफल बनाने की अपील अभिषेक भारद्वाजग, ओजस गुप्ता, रवि यादव, शिवप्रकाश मेहर ने की। जानकारी अभिषेक भारद्वाज ने दी।