उज्जैन। हनुमान अष्टमी पर हरिहर हनुमान सरकार के दरबार में अखंड रामायण पाठ रखा है। समाज सेवी प्रकाश पथरिया ने बताया कि स्वेज फार्म गली नंबर 2 स्थित हरिहर हनुमान सरकार के दरबार में साज सज्जा की गई है। 23 दिसंबर की शाम 6 बजे मंदिर में महा आरती होगी। इसके बाद भंडारा होगा। भक्त मंडल ने अनुरोध किया है जरुर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *