उज्जैन। अन्नकूट पर माहेश्वरी सभा के चिकित्सा प्रकोष्ठ का निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगा। माहेश्वरी परिवारों के नि:शुल्क प्रथम चिकित्सा परीक्षण शिविर में डॉ एसके जैथल्या तथा आभा जैथल्या ने 19 पेशेन्ट का परीक्षण किया। सोडानी डायग्नोस्टिक सेंटर पर यह निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर लगा। डॉ सर्वेश माहेश्वरी, डॉ अदिति वशिष्ठ माहेश्वरी ने भी सेवा दी। उन्होने 22 पेशेन्ट का निःशुल्क परीक्षण किया। डाइटिशियन प्रियंका सोडानी ने भी 9 पेशेन्ट को देखा। उपचार के पूर्व माहेश्वरी सभा अध्यक्ष कैलाश नारायण राठी ने जानकारी दी।