उज्जैन। दशहरा मैदान में अंतर-संभागीय क्रिकेट मैच में उज्जैन और सागर संभाग की टीमों ने प्रदर्शन किया। मैच का रोमांचक सफर रहा। टॉस जीतकर उज्जैन ने बल्लेबाजी का फैसला किया। सागर के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया। सागर की ओर से अरविंद राजा की घातक गेंदबाजी रही। जवाबी पारी सागर की रही। जब लग रहा था कि मैच का पलड़ा उज्जैन की तरफ झुक रहा है, तभी नंबर 8 पर आए रामसरन अहिरवार ने शानदार 37 रनों की पारी खेलकर सागर को जीत के करीब पहुंचा दिया। सागर ने जीत दर्ज की। मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब सागर के अरविंद राजा को व अर्जुन अहीरवाल को दिया। मुख्य अतिथि महापौर मुकेश टाटवाल और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह खिंची, शूटिंग ड्राफ्ट के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भास्कर राव भागवत, पार्षद प्रतिनिधि छोटेलाल पटेल, पार्षद प्रतिनिधि राजा कलरा, पार्षद पुरुषोत्तम मालवीय, मंडल अध्यक्ष मुकेश पोरवाल, हरीश सोलंकी, लाखन सिंह राजपूत, वार्ड अध्यक्ष अनिल गिरी आदि थे।