उज्जैन। एचआईवी/एड्स नेटवर्क पिपल्स सोसाइटी के डॉ. नवनीता के तत्वावधान में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट, कंबल व स्वेटर दिए। उन्हें जीवन-यापन के लिए प्रेरित किया। दानदाता और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गोयल, ईश्वर कलेकर, राजेश आसवानी, यतीश जाट, कमल जैन, संजय जैन, मनीष शर्मा, डॉ. रवि पावसे, ज्योति राय सहित 46 पीएलएचआईवी मौजूद थे।