उज्जैन। एमएम रुइया शासकीय संस्कृत महाविद्यालय में प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों ने विश्व ध्यान एवं योग दिवस मनाया। प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा मौजूद थी। संचालन डॉ. मनीष पवार ने किया। डॉ. भवानी शंकर भारती ने विश्व ध्यान दिवस पर उद्बोधन दिया।आभारडॉ. डीएस अग्निहोत्री ने माना। इस अवसर पर यश शर्मा, सदानंद त्रिपाठी, सूरत राम ध्रुव, शैलेश दुबे, नीता पंडया, महिमा शास्त्री एवं अन्य महाविद्यालय परिवार उपस्थित था।