उज्जैन। दिगंबर जैन समाज जनों, युवाओं को प्रेरित करने के लिए तथा उनकी प्रतिभा का सामाज हित में सदुपयोग करने के लि ग्रुप का गठन आर्यिका दुर्लभ मती माताजी ससंघ ने एक महिने पहले किया था। जिसका शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होगा।
मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी विजय बड़जात्या होंगे। अध्यक्षता अशोक जैन चाय वाले करेंगे। ग्रुप के धर्माधिकारी योगेश सिंघई, अक्षय जैन ने बताया कि शपथ ग्रहण के पूर्व सदस्यों द्वारा वर्धमान प्रभु का अभिषेक शांति धारा एवं पूजन किया। वर्धमान ग्रुप के अध्यक्ष पंकज जैन एवं सचिव नमन बिलाला ने बताया कि समाज के सभी वर्गों, सभी पंथों, सभी गुरुओं को मानने वाले साधर्मी साथियों को एकता के सूत्र में बांधने के उद्देश्य से वर्धमान ग्रुप का गठन किया गया है।