उज्जैन। दत्त अखाड़े से शनिवार को महंत सुंदर पुरी के सान्निध्य में प्रयाग महाकुंभ के लिए रमता पंच श्री महंत आनंद पुरी ने ट्रक भरकर भंडारे की खाद्य सामग्री रवाना की। लोकेश गुरु ने बताया कि साधु-संतों व स्थानीय भक्तों की मौजूदगी में यह खाद्य सामग्री का ट्रक रथ के रूप में रवाना किया गया। महाकुंभ में एक माह तक भोजन-भंडारा चलेगा। इस अवसर पर संदीप बागड़ी, राज खत्री, लड्डू गुरु, बंटी गुरु, महाकाल मंदिर के पुजारी बाला गुरु, पंकज नागर, चेतन पटेल, चीकू गुरु, अंशुमान शेट्टी, भोलू भाई, शैलेंद्र बुंदेला आदि मौजूद थे।