उज्जैन। गुरु रविदास विश्व महापीठ के पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रथम बार आए बारेलाल अहिरवार का अभिनंदन किया गया। सर्व रविदास अनुयायी समाज परिषद के प्रदेश महासचिव रमेशचंद्र सुर्यवंशी ने बताया कि भोपाल जिलाध्यक्ष खिलान सिंह अहिरवार, आईटी सेल प्रभारी संनी कुमार अहिरवार का अभिनंदन किया। महापीठ के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश मोहने, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश सुर्यवंशी, प्रदेश महासचिव रमेशचंद्र सुर्यवंशी, परिषद के जिला अध्यक्ष रामप्रसाद चौहान, महासचिव मुकेश परमार, जगदीश गुजराती, लक्ष्मण बेतवाल आदि ने अध्यक्ष का साफा बांधकर व दुपट्टा पहना कर स्वागत-अभिनंदन किया। इसके साथ ही महापीठ के आगामी कार्यक्रम एवं प्रदेश कार्यकारिणी गठन को लेकर चर्चा की।