अभा महिला परिषद अवंती ने विश्व शांति के लिए किया सिद्धचक्र मंडल विधान
उज्जैन। अभा महिला परिषद अवंती ने सिद्धों की आराधना करते हुए महावीर दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर में विश्व शांति के लिए सिद्धचक्र मंडल विधान किया। मधु कोठारी के अनुसार ध्वजारोहणकर्ता परिवार, कलश स्थापनाकर्ता परिवार, द्रव्य प्रदानकर्ता परिवार, जिनवाणी विराजमानकर्ता परिवार, दीप प्रज्वलनकर्ता परिवार, सौधर्म इंद्र, शची इंद्राणी परिवार, अष्ट प्रातिहार्य विराजमानकर्ता, विशेष इंद्राणी एवं सभी सामान्य इंद्राणी परिवार के सहयोग से ही यह हुआ। संभागीय अध्यक्ष उषा कासलीवाल, सचिव मधु कोठारी, अध्यक्ष प्रतीभा कासलीवाल, सचिव कविता लुहाड़िया, कोषाध्यक्ष श्रुति बड़जात्या के तत्वावधान में नीता धवल ने विधान कराया।