उज्जैन। कोठी पैलेस स्थित अजाक्स कार्यालय पर अजा जजा युवा छात्र संगठन की बैठक हुई। अजाक्स जिला अध्यक्ष डॉ आरएल परमार व जिला मीडिया प्रभारी डीएल भीलवाड़ा ने बताया कि बैठक में भोपाल से आई एससी एसटी युवा छात्र संघ की प्रांतीय अध्यक्ष कुमारी प्रियंका जाटव शामिल हुई। इस दौरान अजाक्स के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा छात्र-छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा- शिक्षा जागरूकता के लिए निरंतर प्रयास करना है। समाज में निरंतर नशा मुक्ति, शिक्षा जागरूकता के लिए सभी को मिलकर अभियान चलाना होगा। छात्र-छात्राओं की करियर काउंसलिंग की गई।बैठक के दौरान स्वयं परमार को छात्र संघ जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।