उज्जैन। हनुमान अष्टमीको लेकर दानी गेट स्थित भूतेश्वर महादेव व हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय उत्सव होगा। रोहित राव अवार्ड ने बताया कि मंदिर पर 22 व 23 दिसंबर को अवधुत मौनी बाबा के सान्निध्य उत्सव होगा। 22 दिसंबर को शाम 7 बजे शिप्रा पर महाआरती व चुनरी अर्पण कर साधु संतों का सम्मान किया जाएगा। 23 दिसंबर को शाम 4 बजे चल समारोह निकाला जाएगा। मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है। भक्त मंडल ने सभी महानुभावों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।