उज्जैन। लघु उद्योग भारती महानगर ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विभिन्न विषयों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के बीच काम करने वाला एकमेव राष्ट्रीय संगठन लघु उद्योग भारती है। संगठन मुख्यमंत्री एवं मंत्री के सामने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विषय रखता रहा है। किंतु कुछ विषय अभी भी लंबित हैं जिसको लेकर प्रदेश में उद्यमियों के बीच निराशा है। कुछ विषय का निराकरण हुआ है किंतु कुछ विषय अभी भी लंबित पड़े हुए हैं। ज्ञापन देने के लिए उद्यमी व लघु उद्योग भारती के सदस्य नेमीचंद जैन, उल्हास वैद्य, राजेश गर्ग, संजय ज्ञानी, फजल कोठारी आदि उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन अध्यक्ष गिरीश जायसवाल ने किया।