उज्जैन। अंकपात पर मंगलनाथ मार्ग स्थित उत्तरमुखी हनुमान मंदिर पर 23 दिसंबर को हनुमान अष्टमी अन्नकुट महोत्सव व आतिशबाजी होगी। शाम 6 बजे से भंडारा होगा। महाआरती रात 8 बजे की जाएगी। सचिव दीपक राजवानी के अनुसार मुख्य महंत अधिपति व्यवस्थापक पं. जानकीलाल पाठक के मार्गदर्शन में हनुमान अष्टमी महोत्सव में 21 दिसंबर को रामायण की चौपाईयों से हवनात्मक अनुष्ठान सुबह 8 बजे होगा। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय कालूहेड़ा, अध्यक्ष अश्विन मेहता, सहित समस्त भक्त समिति ने धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।