उज्जैन। डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की अमर्यादित टिप्पणी तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में गोपाल मंदिर चौराहे पर आंदोलन किया गया। गोपाल मंदिर चौराहा अमित शाह इस्तीफा दो के नारों से गूंज उठा। संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि शहर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, पार्षद व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। गृह मंत्री का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं से पुलिस ने पुतले छीनने के भी प्रयास किए लेकिन कांग्रेसियों ने एक के बाद एक तीन पुतले फूंक डाले।