उज्जैन। हासामपुरा महातीर्थ पर पार्श्वनाथ जन्म एवं दीक्षा कल्याणक पर 24 दिसंबर से त्रिदिवसीय उत्सव होगा। संयोजक अशोक कुमार जैन के अनुसार 24 दिसंबर को अंगीरचना व रात में भक्ति व धारना होगी। 25 दिसंबर को मेला होगा व 26 दिसंबर को अभिषेक पूजनादि बाद अंगीरचना व रात मे भक्ति व पारना होगी।