उज्जैन। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा संचालन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सांझा उत्सव में एसएचजी मेला लगाएगा। उपायुक्त मनोज मौर्य ने बताया नगर पालिक निगम सांझा उत्सव के नाम से एसएचजी मेला लगाएगा। उक्त मेले में निगम से पंजीबद्ध इच्छुक स्व-सहायता समूह एवं पीएम स्वनिधि योजना के स्ट्रीट फूड वेंडर्स को प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए निःशुल्क स्टॉल दिए जाएंगे। वे आवेदन कक्ष 114, छत्रपति शिवाजी भवन पर 20 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक जमा करा सकते हैं।