उज्जैन। विद्यार्थी मन लगाकर पढे़ं। कठिन परिश्रम करें, तभी विकसित भारत का सपना साकार होगा। यह बात यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक ए मणिमेखलाई ने ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर में कही। पूर्व प्राचार्य डॉ पल्लवी किशन ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल कार्यालय ने ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर के छात्र एवं छात्राओ को एक-एक रोटी मेकर मशीन तथा 5सौ विद्यार्थियों को स्वेटर दिए। विद्यालय में 8 हजार पुस्तकों वाली ई लाइब्रेरी स्थापित करने की, प्रदेश में हायर सेकेंडरी बोर्ड एग्जाम में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र एवं छात्राओं को 5-5 लाख रुपए की स्कॉलरशिप, छात्रावास में छात्राओं के लिए सेनेटरी पेड मशीन एवं वेस्ट सेनेटरी पेड को डिस्पोज़ करने की मशीन देने की घोषणा की। मुख्य अतिथि के साथ विशेष अतिथि के रूप में बीपी दास, अजीत कुमार लालवानी उपस्थित थे। संचालन पूर्नेन भट्टाचार्य व अपर्णा श्रीवास्तव ने किया। आभारसंध्या शर्मा ने माना।