उज्जैन। कोठी पैलेस स्थित संकुल भवन पर प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने प्रदर्शन करमुख्य सचिव के नाम ज्ञापन दिया। मीडिया प्रभारी डॉ स्वामीनाथ पांडेय ने बताया कि पिछले 1 साल से कर्मचारी की समस्याओं को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं पर अभी तक समस्या का निराकरण नहीं किया गया। जिला अध्यक्ष अशोक दुबे एवं जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मंजुलता भाटी के नेतृत्व में पेंशनर्स ने धरना प्रदर्शन किया। कलेक्टर के प्रतिनिधि ने ज्ञापन लेकर कर्मचारियों को आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पेंशन की कठिनाइयों को ध्यान में रखे। सेवा निवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश प्राप्त करने के लिए व्यवस्था का सरलीकरण कर प्रशासकीय कठिनाईयों को समाप्त कऐं। मध्यप्रदेश वित्त विभाग के अधिकारी इस व्यवस्था को समाप्त कर पेंशन भुगतान आदेश सीधे भोपाल स्तर से जारी कराने के प्रयास कर रहे हैं।