उज्जैन। थियोसॉफिकल सोसायटी का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 21 व 22 दिसंबर को खाचरौद में होगा। यह जानकारी अनिल सूर्यवंशी ने देते हुए बताया कि शिविर में होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक व एलोपैथिक के वरिष्ठ चिकित्सक भाग लेंगे। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. व्हीडी कामले, डॉ. भगवती प्रसाद दुबे, डॉ. योगेंद्र तिवारी, डॉ. प्रवीण पंड्या, डॉ. खुशबू अंसारी शामिल होंगे। चिकित्सकों द्वारा शिविर में अस्थमा, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, ब्लड प्रेशर, पाइल्स, साइटिका, माइग्रेन, पथरी, एक्जिमा का इलाज किया जाएगा। इस सामाजिक कार्य में अभय हिंगड़, राजेश तिवारी, मुकेश शर्मा, सुमित गैलड़ा, मुकेश सुराणा आदि का सहयोग होगा।