उज्जैन। संभाग पूर्व सैनिक कल्याण संगठन एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ने शहीद पार्क में भारत पाक युद्ध, विजय दिवस मनाया। 1971 के भारत-पाक युद्ध में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए अमर बलिदानियोयों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। शहीद बलराम जोशी व राजभाऊ महाकाल की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की गई। इस युद्ध को सक्रियरूप से लड़ने वाले नगर के निवासी योद्धा हवलदार छगन लाल वर्मा, हवलदार हरिनारायण शर्मा, हवलदार रमेश चंद्र शुक्ला, हवलदार चित्रेश सिंह राठौर का सम्मान किया। संगठन के अध्यक्ष सूबेदार कमल सोनी ने योद्धाओं के अदम्य साहस, युद्ध कौशल और बहादुरी से लड़े गए संग्राम की गाथा का वर्णन किया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विष्णुदत्त शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी प्रकाश चित्तौड़ा, शकेबजी कुरेशी ने भी संबोधित किया। भंवर सिंह मेहरावत, जितेंद्र राजपूत, बृज कुमार तिवारी आदि के साथ अनेक नागरिक, छात्रगण व मात्रशक्ति उपस्थित थे। जितेंद्र राजपूत ने आभार माना।