उज्जैन। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में फिट इंडिया साइकिलिंग को हरी झंडी दिखाकर शुरु किया। उज्जैन में देशवाली समाज अखाड़ा केंद्र ने यह किया। मुख्य अतिथि जिला खेलकूद अधिकारी ओपी हरोड़ थे। अध्यक्षता लीलाधर जादव ने की। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन सचिव डॉ निर्दोष निर्भय, अध्यक्ष गोपाल महाकाल, कोषाध्यक्ष मिलन गुप्ता एवं उत्कर्ष सिंह सेंगर ने 10 किलोमीटर साइकिलिंग की। शीर्ष एथलीट शामिल हुए। कुश्ती प्रशिक्षक हरीश राजोरा ने बताया कि सौ खिलाडी और खेल प्रेमियों ने भाग लिया। कुश्ती प्रशिक्षक गौरव आर्य ने बताया कि पूरे भारत में एक हजार से अधिक स्थानों पर यह साइकिलिंग शुरु हुई। हरीश राजोरा के अनुसार यह कार्यक्रम हर मंगलवार को होगा। सीनियर एथलेटिक्स प्रशिक्षक अनिल निकम ने खिलाड़ियों को फिट इंडिया साइकलिंग की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में फिट इंडिया का शुभारंभ एक आंदोलन के रूप में किया था।