उज्जैन। गांधीजी ने कहा था आजादी के बहुत खतरे है। पूर्व सांसद, प्रखर पत्रकार एवं स्वाधीनता सेनानी स्व.कन्हैयालाल वैद्य की 50वीं पुण्यतिथि पर अतिथियों ने विचार रखे। अध्यक्षता पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार ने की। मुख्य अतिथि सेनानी प्रेमनारायण नागर थे। विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार द्वय कीर्ति राणा एवं सुनील जैन थे। मुख्य अतिथि नागर नेे कहा-आज देश में जो हालात बन रहे उसकी कल्पना महात्मा गांधी ने उसी समय कर ली थी। वे बोले-जब देश की समस्त 562 रियासत मिल रही थी, उस समय इंदौर और भोपाल ने मना कर दिया था। फिर सरदार पटेल ने उस समय दोनों रियासत के लोगों को समझाया और इनको राजी किया। वरिष्ठ पत्रकार राणा ने अपनी चिरपरिचित शैली में कहा सोशल मीडिया के इस दौर में हर नागरिक पत्रकार बन गया है। वरिष्ठ पत्रकार जैन बोले-आज के दौर में सोशल मीडिया की खबर पर प्रश्नचिन्ह है।