उज्जैन। लोकमांय तिलक विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में यंग एंटरप्रेन्योर टॉक हुई। उद्यमियों ने विद्यार्थियों को नए व्यवसाय तथा स्टार्टअप के लिए अभिप्रेरित किया। आदित्य शास्त्री, शुभम सूर्या, दीक्षा यादव एवं आयुष नागर ने भाग लिया व विद्यार्थियों को स्टार्टअप और यंग एंटरप्रेन्योर समिट के संबंध में जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने स्वागत करते हुए 21 और 22 दिसंबर को होने वाले यंग एंटरप्रेन्योर समिट के बारे में बताया। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष किशोर खंडेलवाल, सचिव विश्वनाथ सोमन एवं कार्यपालन अधिकारी गिरीश भालेराव ने शुभकामनाएं दी। संचालन डॉ. नितिशा तोषनीवाल ने किया। जानकारी डॉ. शीतल कुमार शर्मा ने दी।