उज्जैन। 2 सौ गाड़ियों के काफिले के साथ सामाजिक न्याय परिसर से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश विधानसभा के घेराव के लिए निकले। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी एवं नेता प्रतिपक्ष रवि राय की अगुवाई में निकले गाड़ियों के काफिले को सीहोर मार्ग पर रोक दिया गया। राय ने बताया कि भोपाल में विधानसभा के घेराव के लिए पहुंचे कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं को विधानसभा तक नहीं जाने दिया गया। एसपी भोपाल ने सभी की गिरफ्तारी ली। सभी को रिहा किया। प्रदर्शन में मुकेश भाटी, रवि राय, बीनु कुशवाह, उत्तम जायसवाल आदि सहित हजारों कांग्रेसियों ने नारेबाजी की।