उज्जैन। राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार यात्रा निकाली जाएगी। जम्मू, कश्मीर में पुलवामा में शहीद हुए 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। उक्त निर्णय मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास, हिंदू टाइगर फोर्स, राष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक में लिया गया। न्यास संस्थापक मनीष सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करने पर चर्चा हुई। रेलवे स्टेशन पार्किंग पर जिहादियों द्वारा यात्रियों को परेशान किया जा रहा है, होटल संचालक और पार्किंग संचालक अधिक राशि वसूल रहे, महाकालेश्वर मंदिर के आसपास अवैध मांस का विक्रय हो रहा है। उज्जैन को धार्मिक नगरी घोषित करने हेतु आंदोलन करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में हिंदू टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष नितेश पटेल, राष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रदेश अध्यक्ष मुरली निगम, गौ रक्षा न्यास महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हेमलता तोमर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरि माली, मुकेश कुमावत, पप्पू नाथ मकवाना आदि पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव सभी की सहमति से पारित किए।