उज्जैन। मध्य प्रदेश के पेंशनर संगठनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए, प्रदर्शन, धरना आंदोलन किए। उसके बाद भी सरकार ने उत्तर राशि नहीं दी। प्रदेश पुलिस पेंशनर संघ ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार ने महंगाई राहत देने एवं धारा 49/6 का बंधन समाप्त करने के लिए प्रदेश सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार के विरुद्ध उच्च न्यायालय इंदौर में याचिका दायर की है।