उज्जैन। कर्म अच्छे हो तो बरकत हो जाती है। युवा कवि हर्ष सैनी ने जब सरल काव्यांजलि की मासिक गोष्ठी में यह पंक्तियाँ पढ़ी तो सर्द माहौल गर्म हो गया। अध्यक्ष डॉ. संजय नागर ने बताया अध्यक्षता शशांक दुबे ने की। विजयसिंह चौहान, शाहिद खान और अंशुल दीसावल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथि रवि राय थे। श्रमिक नेता यूएस छाबड़ा, महेंद्रसिंह बैस ने अनुभव साझा किए। भाजपा नेता विजयसिंह चौहान ने कहा कि सरल काव्यांजलि की साहित्य सेवा लाजवाब है। गोष्ठी में आशीष श्रीवास्तव अश्क आदि ने रचनाएं पढ़ी।