उज्जैन। अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय के अंकपात मार्ग खाकचौक पर संचालित अध्ययन केंद्र का पत्रोउपाधि दीक्षांत समारोह हुआ। 90 विद्यार्थियों को पत्रउपाधि दी। प्रभारी डॉ. दिनेश जोशी ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विशेष अतिथि पूर्व फार्मेसी कौंसिल अध्यक्ष ओम जैन, पूर्व सीएमएचओ संजय शर्मा एवं डॉ. राम अरोड़ा उपस्थित थे। डॉ. दिनेश जोशी के अनुसार यहां किसी भी विषय में 12वीं पास विद्यार्थियों को मेडिकल की फील्ड में रोजगार के लिए उचित शैक्षणिक योग्यता दी जाती है। मुख्य रूप से प्राथमिक चिकित्सा उपचार, आधारभूत स्वास्थ्य संरक्षण पत्रउपाधि, स्नातकोत्तर स्वास्थ्य संरक्षण उपाधि, हॉस्पिटल मैनेजमेंट पत्र उपाधि एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा उपाधि का अध्ययन कराया जाता है।