उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान ने सरकारी विद्यालय उटेसरा और सामर खेड़ी के बच्चों को स्वेटर, कॉपी ओर मिष्ठान दिया। तीर्थंकर, चक्रवर्ती और कामदेव अरहनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव पर प्रमुख अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष करुणा आनंद जैन थीं। सोशल ग्रुप वर्धमान के सचिव नमन बिलाला ने बताया कि समाजिक कार्यों के दायित्वों को निभाते हुए हम वर्ष भर सेवा गतिविधियां करते रहेंगे। कोषाध्यक्ष अविचल कासलीवाल ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के नवीन सत्र में भी हम जरूरत मंद विद्यार्थियों की फीस, बैग, पुस्तक, कॉपियां, ड्रेस आदि देंगे। जनपद शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष सुनिया, पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह चौहान, राजीव सिंह सेंगर, जन शिक्षक रेणु जैन आदि उपस्थित थे।