उज्जैन। सालार वेल्फेयर सोसायटी ने यूनानी मेडिकल शिविर लगाया। इसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज किया व रोगियों को दवाइयां भी मुफ्त में दी। इसका उद्देश्य आम जनता को उचित, सस्ता और प्रभावी इलाज देना था। सोसायटी के अध्यक्ष उबैदुल्लाह ने हकीम इरफान खान का आभार माना। सोसायटी के अन्य सदस्य अज़हरउद्दीन, अ. राशीद, मोो. शाहिद, मो. मुबीन और अन्य सदस्यों ने भी सेवाएं दीं। सचिव मो. अरसलान ने बताया-हम आगे भी इस तरह के चिकित्सा शिविर करेंगे।