उज्जैन। बुद्धिष्ट सोसाइटी एवं स्वास्थ्य संगठन ने पौष पूर्णिमा पर दो जोडों का विवाह किया। भिक्खु डॉ सुमेध थेरो के मार्गदर्शन में जय मंगल अट्ठ गाथा पाठ एवं आर्शीवाद समारोह हुआ। इस अवसर पर ओमप्रकाश, बेबी, जगत नारायण, डॉ कविता, डॉ नरेश सावित्री कटारिया, जय सिंह, रितेश आर्य, अशोक नागर, शिवकुमार दोहरे, डॉ श्वेता, करूणेश वर्मा आदि उपस्थित थे। डॉ हरीबाबू कटारिया ने जय मंगल अट्ठ गाथा का अर्थ समझाया और पौष पूर्णिमा पर चर्चा की। अध्यक्षता डॉ राकेश सगरिया ने की। संचालन महेश कुमार वर्मा ने किया। भिक्खु डॉ सुमेध थेरो के हस्ताक्क्षरयुक्त प्रमाण पत्र भेंट किए।