उज्जैन। शिप्रा स्थित दत अखाड़ा पर दत्त जयंती महोत्सव मनाया गया। महंत पीर सुंदरपुरी एवं रमता पंच महंत आनंद पूरी के सान्निध्य में मंदिर पर पूजा एवं महा आरती की गई। पं. लोकेश शर्मा ने बताया कि पहले दिन विशेष श्रृंगार कर आरती की गई। सभी आने वाले भक्तों को भंडारा कराया। गुरु दत्ता अखाड़े में भगवान दत्तात्रेय की अति प्राचीनचरण पादुका है। चरण पादुका का पंचामृत पूजन, दूध धारा से अभिषेक वैदिक विद्वानों ने किया। इस मौके पर साधु संत एवं श्रद्धालु शामिल हुए।