उज्जैन। सुप्रीम कोर्ट के अभिभाषक अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि बांग्लादेश में आज जो हिंदुओं के साथ हो रहा है यही आने वाले समय में भारत के हर गांव, शहर और तहसीलों में होगा। डॉ हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला समिति के सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान सभागृह में वैचारिक कार्यक्रम में उपाध्याय ने कहा बांग्लादेश में बदली सरकार, वहां के छात्रों और विरोधी राजनीतिक दलों के हमले हिंदूव मंदिरों पर, वहां की हिंदू महिलाओं पर, हिंदुओं के व्यापार पर, हिंदू पुरुषों पर हो रहे हैं। इसका कारण मदरसों की शिक्षा है।जब तक इस व्यवस्था को नहीं बदला जाएगा भारत में अशांति रहेगी। मुंबई में पहले धारावी में 80 प्रतिशत हिंदू थे, अब रेशों 20 हो गया है। धारावी जैसी 12 धारावी और बन गई हैं। देश की प्रमुख रेल लाइन, बंदरगाह, आर्मी कैंप, एयरपोर्ट और हाईवे पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्तियां हैं। संचालन राहुल विपट ने किया और आभार गोपाल गुप्ता ने माना। अध्यक्षता उद्योगपति विजय मित्तल ने की। अभिभाषक, रंगकर्मी, शिक्षक, चिकित्सक, व्यवसाय , साहित्यकार उपस्थित थे।