उज्जैन। पहली बार हनुमान अष्टमी पर पटनी बाजार में चैतंय शिशु हनुमान मंदिर में 5 लाख के नोटों से सजाया जाएगा। शाम को 7 बजे महाआरती होगी। शाम 7.30 बजे से हनुमान महाप्रसादी होगी। मंदिर समिति के अनिल शर्मा, सुनील गर्ग, वीरेंद्र सुगंधी, पंकज मोदी, महेश नीमा, ओम गुप्ता, विनोद सोनी, आशा गौर, माया शर्मा, लक्ष्मीनारायण चौहान, भानी भैया, जगदीश जोशी, हरिप्रसाद साहू, अशोक पोरवाल ने महाप्रसादी का आनंद लेने का आग्रह किया है ।